Sunday, 24 August 2014

हौंसला ही काफी है

पंख भले ही न हों मेरे दामन में 
पर उड़ना सीख लिया है 
कौन कहता है ज़रूरी है की कोई हवा चले 
उड़ान भरने के लिए हौंसला ही काफी है

- Diary of an Oxymoron 


No comments:

Post a Comment