Sunday, 24 August 2014

भाव

शोर में सन्नाटा
कभी सुना है?
क्या कभी देखा है?
अँधेरे में उजाला
या फिर महसूस किया है कभी?
दर्द में ख़ुशी का एहसास

जिस दिन यह सब मिल जायेगा एक साथ
उस दिन सुन्न हो जायेंगे सारे भाव
सारे के सारे
भाव

- Diary of an Oxymoron



No comments:

Post a Comment