चुलबुली सी है वो चंचल
शैतानी करती वोह पल पल
चुपके से है यूँह चली आती
कोयल सा है गाना गाती
हस्ती है तोह फूल हैं खिलते
रोती है तोह मोती मिलते
फुदक फुदकती, घर में लपकती
ज़ुखाम में उसकी नाक है टपकती
बिना पूरी करे एक कहानी
शुरू कर देती है एक और सुनानी
आखें हैं जैसे तारामंडल
खुशियां वोह फैलाती पल पल
दादू की बाबा, नानू कहते हैं बेटे
मम्मी कि है जो नन्नू, सबकी खुशियां रहे समेटे
सबकी इस छोटी सी दुनिया को करते हैं हम सलाम
माइरा है जिसका नाम, माइरा है इसका नाम
शैतानी करती वोह पल पल
चुपके से है यूँह चली आती
कोयल सा है गाना गाती
हस्ती है तोह फूल हैं खिलते
रोती है तोह मोती मिलते
फुदक फुदकती, घर में लपकती
ज़ुखाम में उसकी नाक है टपकती
बिना पूरी करे एक कहानी
शुरू कर देती है एक और सुनानी
आखें हैं जैसे तारामंडल
खुशियां वोह फैलाती पल पल
दादू की बाबा, नानू कहते हैं बेटे
मम्मी कि है जो नन्नू, सबकी खुशियां रहे समेटे
सबकी इस छोटी सी दुनिया को करते हैं हम सलाम
माइरा है जिसका नाम, माइरा है इसका नाम
No comments:
Post a Comment