Thursday 27 April 2017

the flowering plant

a tiny plant
takes multiple shapes
just arrived
a tiny undergrowth
healing the fauna
a herbaceous flora
when rebellious
a weed for sure
when flowering
a pretty sight

uproot the plant
replant in an unknown soil
let the other plants compete
with it
for space, water and attention of the caregiver
dont water it adequately
dont give it love.care.concern
dont appreciate it for trying
ask it to adapt to new soil
again and again
question and shout at it for not blooming flowers
ask it to adapt to the new soil asap
ask it to be like the others around
ask it to be happier and not just ok with new environment
and when it doesnt bloom
shout again
stop watering totally
shout again
tell the other plants how incompetent this plant is
still wonder why it is not blooming
inject numbing serum

the plant will breathe
but not live
it will flower
but not frag-nate
it will grow
but not develop

a healing herb, a flowering shrub, a tiny pain-in-the-ass weed

green and flowering, numb and lifeless

a plant, like many others, dies, and still lives.

- Diary of an Oxymoron 

Wednesday 26 April 2017

jeevni..

जकड़े हुए जो हैं बेड़ियां मेरे इन क़दमों को
क्या इस दुनिया कि हैं बनाई
या फिर खलल हैं मेरे ही मस्तिष्क का
जो मैंने हस्ते हस्ते अपने क़दमों को हैं पहनाई
आज सुनाओ तुम्हे क्या कहानी
जी रही हूँ मैं अभी भी इस ज़िंदगी को
एक तोह लम्हा है जो गज़रता नहीं
और दर्द जो जाने कब भरेगा
अगर लिखने से मेरी इस व्यथा को
भर पायेगा किसी का कोई ज़ख्म
तोह सुन लो और सुना दो इस साड़ी दुनिया को
मेरे इस जीवन का यह कथन

shabd, akshar aur lavz

वोह रात न जाने क्यों इतनी थी अकेली
न जाने क्यों फिर भी था उसका कलेजा सुकून में डूबा
उजाले में खेले सवालों ने बुनी थी जो पहेली
उसका जवाब मिलना था, जैसे मिलना कोई अजूबा
----
तुम कहते हो जानते हो मुझे
पहचान शब्द के हैं कई मतलब
समय से कुछ नहीं होता
कई बार सालों बीत जाते हैं अनजान रिश्ते में
----
कहानियां कई हैं इस कलेजे में दबी हुई
बताना भले ही नहीं हो आसान
पर खुद को हूँ मैं सुनाती कई रातों को
क्यूंकि नहीं बनना चाहती मैं खुद से अनजान
----
वक़्त किसी को लाता है करीब
किसी को बना देता है सबसे पराया
इस वक़्त के खेल से क्यों विचलित हो जाता है मन
इसने तोह न जाने कितनो को अनचाहा नृत्य है कराया
----